HomeUncategorizedजैक दसवीं बोर्ड और बारहवीं साइंस का रिजल्ट आज

जैक दसवीं बोर्ड और बारहवीं साइंस का रिजल्ट आज

जमशेदपुर। झारखंड एकेडमी काउंसिल की ओर से दसवीं के विद्यार्थियों का रिजल्ट मंगलवार 21 जून को जारी होने की संभावना है। वही 12वीं साइंस के विद्यार्थियों का भी रिजल्ट जारी किया जाएगा। जबकि 12वीं के आर्ट्स और कॉमर्स के विद्यार्थियों रिजल्ट जारी करने की तिथि अभी तक घोषित नहीं की गई है। पूर्वी सिंहभूम जिले के 24000 विद्यार्थी दसवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। जबकि 12वीं साइंस के लगभग 5000 विद्यार्थी शामिल हुए थे। रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड परीक्षा में शामिल विद्यार्थी जय की वेबसाइट पर जाकर ऑफिशियल वेबसाइट्स jacresults.com , jac.jharkhand.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। पिछले सत्र में कोविड-19 के कारण विद्यार्थियों को इंटरनल के आधार पर पास किया गया था। जबकि इस सेशन में झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से सीबीएसई के तर्ज पर टर्म वन और टर्म टू के आधार पर परीक्षा लिया गया था। जिला शिक्षा पदाधिकारी एसडी तिग्गा ने कहा कि कल दोपहर के बाद रिजल्ट जारी होने की संभावना है। विद्यार्थी वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

Most Popular