जमीन कारोबारी समीर मंडल हत्याकांड का मुख्य आरोपित जय मंगल हाजरा का सोमवार को निधन हो गया। भेलाटांड निवासी जय मंगल हाजरा कुछ दिनों से रामगढ़ जेल में बंद था। अचानक तबीयत बिगड़ने पर जेल प्रशासन ने उसे रांची रिम्स में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
गिरोह और हत्याओं से जुड़ा नाम
धनबाद में कुख्यात रहे जय मंगल हाजरा का नाम कई आपराधिक घटनाओं में सामने आ चुका था। समीर मंडल की हत्या उसने अपने गुर्गे आशीष रंजन उर्फ छोटू से करवाई थी, जो हाल ही में यूपी एसटीएफ मुठभेड़ में मारा गया। इसके अलावा, समीर मंडल के पार्टनर अजय पासवान की हत्या में भी हाजरा की भूमिका रही थी।
जमीन कारोबार में दबदबा
भेलाटांड इलाके में जमीन कारोबार पर जय मंगल हाजरा का पूरा दबदबा था। कहा जाता है कि उसके इशारे के बिना वहां कोई जमीन बिकना मुश्किल था। जमीन विवाद से लेकर रंगदारी वसूली तक, उसने पूरे कारोबार को अपने कब्जे में रखा हुआ था। उसकी मौत की खबर फैलते ही शहर भर में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।