HomeJharkhand Newsजेल का पैसा चुनाव में : गोड्डा में IT की रेड में...

जेल का पैसा चुनाव में : गोड्डा में IT की रेड में मिले 1 करोड़ रूपये पर बोले सांसद निशिकांत दुबे


Jharkhand के गोड्डा से एक बड़ी खबर है। जहाँ देर रात इन्कम टैक्स की टीम ने गोड्डा में व्यवसायी के ठिकानों सहित प्रतिष्ठानों पर छापा मारा है। जानकारी के अनुसार टीम को कई दस्तावेज हाथ लगे हैं जिन्हें वे साथ ले गए हैं

बताया जा रहा है कि व्यवसायी अरुण अग्रवाल का कपड़ा कारोबार और होटल है। आलमगीर आलम के साथ कथित तौर पर संबंध होने की भी बातें निकल कर सामने आ रही है जिसके बिना पर छापा मारा गया है। हालांकि इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है ना ही मिरर मीडिया इसकी पुष्टि करता है।


वहीं IT द्वारा मारे गए इस छापे के बाद गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया के माध्यम से बाहर आई है। और सांसद ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि चुनाव में यह पैसा कौन बॉंट रहा है। सूत्रों के अनुसार गोड्डा में कल 1 करोड़ रुपये इनकम टैक्स विभाग ने पकड़े हैं,जेल का पैसा चुनाव में। गोड्डा में इस खेल को रोकने के लिए चुनाव आयोग @ECISVEEP को कारवाई करना चाहिए।

गौरतलब है कि गोड्डा में संजीव वस्त्रालय व ऋद्धि-सिद्धि वस्त्रालय दुकानों पर आयकर की छापेमारी हुई। इसके अलावा होटल वृंदावन में भी आयकर की रेड हुई। तीनों ही प्रतिष्ठान व्यवसायी अरुण सेठ के बताए जा रहे हैं। अरुण सेठ गोड्डा के बड़े व्यवसायी हैं। छापेमारी में देवघर व भागलपुर की टीम शामिल थी।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular