जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह अजमेर रोड पर एक बड़ा हादसा हो गया। भांकरोटा इलाके में एक सीएनजी गैस टैंकर में विस्फोट के बाद 40 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 43 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें कई की हालत नाजुक बताई जा रही है।
धमाके से मची अफरा-तफरी
यह हादसा सुबह करीब पौने छह बजे हुआ, जब व्यस्त अजमेर रोड पर एक गैस टैंकर की टक्कर दूसरे ट्रक से हो गई। टक्कर के बाद हुए जोरदार विस्फोट से पास खड़ी गाड़ियां, जिसमें बस, ट्रक, कार और बाइक शामिल थीं, आग की चपेट में आ गईं। धमाका इतना भीषण था कि आग तेजी से पेट्रोल पंप तक फैल गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसा इतना अचानक हुआ कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला, और कई लोग जिंदा जल गए।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची। जयपुर कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने बताया कि दमकल की 30 गाड़ियों को आग बुझाने के लिए लगाया गया। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घायलों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
एसएमएस अस्पताल में इलाज जारी
जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने जानकारी दी कि अस्पताल में अब तक 7 शव लाए गए हैं, जबकि 43 घायल आईसीयू में भर्ती हैं। इनमें से कई की हालत बेहद गंभीर है। डॉक्टरों ने बताया कि ज्यादातर घायल 80 फीसदी तक झुलस चुके हैं। अस्पताल प्रशासन घायलों के इलाज में पूरी तरह जुटा हुआ है।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, “जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए इस हादसे से मन व्यथित है। मैंने अस्पताल जाकर घायलों के इलाज की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को हरसंभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में पूरी तत्परता से लगा हुआ है। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले।”
नेताओं ने जताया दुख
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, “इस हादसे से गहरा दुख हुआ है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह गैस टैंकर और ट्रक की टक्कर बताई जा रही है। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और प्रभावित क्षेत्र को सील कर दिया गया है।
जयपुर में हुए इस दर्दनाक हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। स्थानीय प्रशासन और राहत टीमों की तत्परता के बावजूद यह घटना गंभीर लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अनदेखी की ओर इशारा करती है।