Jamshedpur : 800 स्कूली बच्चें टाटा-पुरी स्पेशल ट्रेन से शैक्षणिक भ्रमण पर निकले, मंत्री रामदास सोरेन ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : मंत्री स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग तथा निबंधन विभाग झारखंड रामदास सोरेन ने 800 स्कूली बच्चों को टाटा-पुरी स्पेशल ट्रेन से पुरी के शैक्षणिक भ्रमण पर टाटानगर स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल, पीडी आईटीडीए दीपांकर चौधरी, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष समेत अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। राज्य अंतर्गत विभिन्न जिलों के कुल 800 बच्चे पुरी भेजे गये हैं, जिनमें 100 बच्चे पूर्वी सिंहभूम जिला के शामिल हैं। प्रत्येक जिला से तीन-तीन शिक्षक भी इस यात्रा में शामिल हैं।

मंत्री ने इस मौके पर ट्रेन के पैंट्री कार का निरीक्षण कर बच्चों को दी जाने वाली मेन्यू की जांच की तथा ट्रेन के बोगियों में जाकर बच्चों से भी मिले तथा यात्रा की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत सुदूर दुर्गम, ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी इस यात्रा में शामिल हैं। इस यात्रा से स्कूली बच्चों को काफी कुछ नया सीखने को मिलेगा, यह अनुभव उन्हें जीवनपर्यंत काम आएगा, राज्य सरकार सरकारी स्कूलों में बेहतर शैक्षणिक वातावरण निर्माण व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने को लेकर प्रतिबद्ध है। पूर्वी सिंहभूम जिला में भी बच्चों को विभिन्न निजी कंपनियों व जिला अंतर्गत अन्य दर्शनीय, पर्यटन स्थल का भ्रमण कराया जा रहा है जो निश्चित ही राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार सार्थक प्रयास साबित होगा। इस यात्रा को लेकर बच्चे भी काफी उत्साहित दिखे।

Share This Article