HomeJharkhand NewsJamshedpur :गुड़ाबांदा में 8000 सीएफटी अवैध बालू जब्त

Jamshedpur :गुड़ाबांदा में 8000 सीएफटी अवैध बालू जब्त

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर :ज़िले में खनिजों के अवैध भंडारण, परिवहन व उत्खनन के विरुद्ध औचक छापेमारी चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला खनन पदाधिकारी सतीश कुमार नायक व खान निरीक्षक ने गुड़ाबांदा क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया। जिसमें ग्राम बनमाकड़ी में बालू खनिज लगभग 8000 सीएफ़टी का अवैध भंडारण पाया गया। बालू खनिज को जब्त कर ग्राम प्रधान को जिम्मेनामा पर दिया गया है। साथ ही अवैध भंडारणकर्ता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गई। वहीं बहरागोड़ा अंचल के पानीपारा बालू घाट का भी औचक निरीक्षण किया गया। जहां बालू खनिज का अवैध परिवहन करते कोई वाहन नहीं पाये गए।

Most Popular