जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) घटक-3 अन्तर्गत बिरसानगर जमशेदपुर में बन रहे किफायती आवास परियोजना का निरीक्षण चंद्रदीप कुमार, ट्रेनी विशेष पधाधिकारी द्वारा किया गया। जिसमे मुख्य रूप से 11 जुलाई को होने वाले आवास मेले मे स्थल चिन्हित कर सभी संवेदको को कार्य मे तेजी लाने का निदेश दिया गया। वहीं मेले के दिन सुरक्षा उपकरणों को उपलब्ध रखने के लिए निदेशित किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से आवास योजना के नोडल पदाधिकारी राहुल कुमार, फाइनेंस विशेषज्ञ सरिता कुमारी, जुडको के पधाधिकारी, तथा सभी संवेदकगण उपस्थित थे। बताया गया कि इच्छुक आवेदक 11 जुलाई को बिरसानगर आवासीय परिसर मे लगने वाले आवास मेला मे आवास का फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। इस मेले का आयोजन करने का मकसद है कि एक भी अहर्ता पूरा करने वाले परिवार इस लाभ से वंचित ना रहे।
आवेदन करने के लिए कुछ ज़रूरी दस्तावेजों की ज़रूरत भी होगी। जो लोग 17 जून 2015 के पूर्व से जमशेदपुर अक्षेस के निवासी हो, प्रमाणपत्र में वोटर आईडी कार्ड, बैंक खाता, आय प्रमाणपत्र तीन लाख या तीन लाख से कम, परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की प्रति, संबंधित बैंक में 5000 रूपये का भुगतान कर पंजीकरण करा ले। पंजीकरण पुस्तिका मे स्पष्ट उल्लेख करें कि आवेदक बिरसा नगर परियोजना मे आवास लेने को इच्छुक है।
बिरसानगर में पीएम आवास के लिए जमशेदपुर अक्षेस लगा रही मेला
