HomeJharkhand NewsJamshedpur :सूरदा कॉपर खनिज के खनन पट्टे शुरू होने की सभी औपचारिकताएं...

Jamshedpur :सूरदा कॉपर खनिज के खनन पट्टे शुरू होने की सभी औपचारिकताएं पूरी, जल्द शुरू होगा खनन व प्रेषण का काम

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत मुसाबनी अंचल के मौजा सुरदा के रकवा 388.68 हेक्टर क्षेत्र पर हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड द्वारा धारित कॉपर एवं एसोसिएट खनिज के खनन पट्टा की अवधि विस्तार की स्वीकृति 31.03.2040 तक झारखंड सरकार के कैबिनेट ( मंत्रिमंडल) द्वारा दी गई है। उसके बाद अनुपूरक खनन पट्टा संविदा का निष्पादन उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के द्वारा 26.9.2024 को कर दिया गया । इस प्रकार हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड, घाटशिला द्वारा सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं, जिसके पश्चात हिन्दुस्तान कॉपर लिमीटेड द्वारा खनन पट्टा क्षेत्र अंतर्गत उत्पादन व प्रेषण का कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।

खनन कार्य प्रारंभ होने से आसपास के लोगों को रोजगार मिलेगा तथा राज्य के खनन राजस्व में अधिक से अधिक बढ़ोतरी होगी। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि खनन कार्य शुरू होने से अनुमानित रॉयल्टी 11,23,06,252.00 रुपये तथा डीएमएफटी मद में 2,24,61,251.00 रुपये राजस्व संग्रहण की संभावना है। इस विस्तार से खनन क्षेत्र में और अधिक निवेश आकर्षित होंगे, जो हितधारकों के लिए एक सहयोगात्मक वातावरण तैयार करेगा और समग्र आर्थिक परिदृश्य में सुधार होगा।

Most Popular