डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: चीरागोरा स्थित जागृत मंदिर में भव्य दुर्गोत्सव की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। समिति के उपाध्यक्ष बिल्लू गुप्ता ने बताया कि तीन अक्टूबर से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्र के लिए मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा। नौ दिनों तक लगातार भंडारा का आयोजन किया जाएगा।
पूजा और भजन कीर्तन का आयोजन
आचार्य सुबोध पांडे और सत्यनारायण पांडे के नेतृत्व में दस सदस्यीय ब्राह्मणों की टीम द्वारा समस्त पूजन कार्य सम्पन्न कराया जाएगा। मुख्य यजमान अजय कुमार भट्ट होंगे। महासप्तमी से लेकर महानवमी तक संध्या में भजन कीर्तन का आयोजन भी होगा। इसके अतिरिक्त, आठ अक्टूबर को महिला समिति द्वारा सुंदर कांड का पाठ किया जाएगा।
माता रानी का विशेष श्रृंगार
नवरात्र के प्रथम दिवस से नित्य माता रानी का नए वस्त्र और आभूषण से श्रृंगार किया जाएगा। समिति के सचिव राजेश सिन्हा ने बताया कि जागृत मंदिर में नवरात्र के दौरान मां जगदम्बा की विशेष पूजा की जाएगी, जिसमें चार प्रहर की आरती होगी। नवरात्र के दौरान बच्चों द्वारा दांडिया का आयोजन भी किया जाएगा।
भोग का विशेष आयोजन
महासप्तमी को खीर, महाअष्टमी को हलवा-चना, और महानवमी को खिचड़ी का भोग लगाया जाएगा। मीडिया प्रभारी अजय कुमार भट्ट ने बताया कि 15 जुलाई 2024 को मंदिर में पांच प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की गई है।
मां शीतला के मंदिर का निर्माण
मंदिर परिसर में मां शीतला के मंदिर का निर्माण किया गया है, जहां रोजाना दर्जनों श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार ने आम लोगों से अपील की है कि जागृत मंदिर ट्रस्ट में यथा संभव सहयोग करें।
इस अवसर पर संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता अयोध्या प्रसाद (मुनमुन बाबू), अमरेंद्र कुमार सहाय, मनोज मालाकार, विजय तिवारी, अरूण दूबे, आशीष आनंद, कुणाल सिंह, मनोरंजन कुमार दुबे (अध्यक्ष), राजेश कुमार सिन्हा (सचिव), कुमार अरविन्द (कोषाध्यक्ष), रविंद्र कुमार, प्रशांत सिन्हा, बिल्लू कुमार गुप्ता (उपाध्यक्ष), अनुप कुमार सहाय, नितिश कुमार (सह सचिव), राजमनी देवी (सह कोषाध्यक्ष) एवं अजय कुमार भट्ट (मीडिया प्रभारी) मौजूद रहें।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।