Jamshedpur : उपायुक्त ने भू-अर्जन कार्यालय का किया निरीक्षण, रैयतों का लंबित मुआवजा भुगतान, पंजी, संचिकाओं को लेकर दिए दिशा-निर्देश

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा भू-अर्जन कार्यालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं के रैयतों का लंबित मुआवजा भुगतान, पंजी, संचिकाओं तथा अन्य संबंधित दस्तावेजों का अवलोकन किया तथा पदाधिकारी व कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मियों के बायोमीट्रिक उपस्थिति की जांच की तथा सभी को बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही आगत-निर्गत पंजी, रोकड़ पंजी, संचिका, सी.एन.सी रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर, इंडेक्स रजिस्टर समेत अन्य महत्वपूर्ण रिकॉर्ड संधारण का अवलोकन किया और सरकारी नियमावली के अनुरूप संचिकाओं का संधारण करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने विभिन्न परियोजनाओं से जुड़े रैयतों के लंबित मुआवजा भुगतान की भी समीक्षा की। रैयतों के लंबित मुआवजा भुगतान के लिए प्राप्त राशि तथा भुगतान की स्थिति की जानकारी ली तथा भू-अर्जन से जुड़े मामलों को भी जल्द निष्पादन के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि पदाधिकारी तथा कर्मी अपने कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करें, दायित्व निर्वह्न में लापरवाही नहीं बरतें।

Share This Article