डिजिटल डेस्क । जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने एलबीएसएम व को-ऑपरेटिव कॉलेज में बनाये जा रहे ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम का जायजा लिया। मौके पर उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, पीडी आईटीडीए दीपांकर चौधरी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। उन्होने निरीक्षण के दौरान चुनाव आयोग की मार्गदर्शिका अनुसार सभी प्रबंधों का बारीकी से निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एलबीएसएम कॉलेज से बहरागोड़ा, घाटशिला व पोटका तथा को-ऑपरेटिव कॉलेज से जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी व जुगसलाई के ईवीएम-वीवीपैट डिस्पैच किए जाएंगे। वहीं मतदान के बाद रिसिविंग सेंटर के रूप में सिर्फ को-ऑपरेटिव कॉलेज चिन्हित है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान स्ट्रॉन्ग रूम के लॉक पर सील और सीसीटीवी अधिष्ठापन की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि सीसीटीवी के वर्किंग होने के साथ-साथ फुटेज का बैकअप हार्ड डिस्क में सुरक्षित होना जरूरी है। स्ट्रॉन्ग रूम पर तैनात गार्ड का लॉग बुक रजिस्टर पूरी तरह से मेंटेन हो। चुनाव आयोग की हिदायत अनुसार ईवीएम व वीवीपैट स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा अन्य सभी व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्ट्रॉन्ग रूम खोलते समय निर्धारित नियमों का ध्यान रखें। मतदान के बाद ईवीएम को सुरक्षित रखने और काउंटिंग की व्यवस्था के बारे भी जरूरी निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि ईवीएम के लिए मार्किंग की जाए। स्ट्रॉन्ग रूम में किसी भी अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश न हो। लॉक को खोलने और बंद होने की वीडियोग्राफी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्ट्रॉन्ग रूम की पूरी व्यवस्था में जरा सी भी चूक नहीं हो। मतदान के लिए ईवीएम डिस्ट्रीब्यूशन और मतदान के बाद ईवीएम जमा किए जाने की व्यवस्था को लेकर जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्य चुनाव आयोग की दिशा-निर्देशों के अनुसार व्यवस्थित ढंग से होना चाहिए।