Homeराज्यJamshedpur Newsजमशेदपुर अभिभावक संघ का डीबीएमएस स्कूल के खिलाफ धरना प्रदर्शन, तीन बच्‍चों...

जमशेदपुर अभिभावक संघ का डीबीएमएस स्कूल के खिलाफ धरना प्रदर्शन, तीन बच्‍चों के स्कूल आने पर रोक लगाने का विरोध

जमशेदपुर : कदमा डीबीएमएस स्कूल प्रबंधन ने तीन बच्‍चों के स्कूल आने पर रोक लगा दी है। जिसे लेकर जमशेदपुर अभिभावक संघ ने बुधवार को अभिभावकों के साथ धरना प्रदर्शन किया। जिला शिक्षा अधीक्षक और जिला शिक्षा पदाधिकारी को मांग पत्र सौंप कर स्‍कूल पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। बता दें कि पिंकी कुमारी, पुष्पा तंतुबाई और कृष्णा बोदरा के का पूर्व में नामांकन डीबीएमएस हाई स्कूल कदमा में आरक्षित सीट पर हुआ था। इस स्कूल की कक्षा आठवीं तक उन्‍हें निःशुल्क शिक्षा मिली। लेकिन क्लास नौवीं में आने के बाद स्कूल प्रबंधन द्वारा इन बच्चों से लगातार फीस की मांग की जाती रही है। जबकि इन बच्चों के अभिभावकों की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वह फीस दे पाए। फीस नहीं दे पाने के कारण स्कूल प्रबंधन द्वारा इन बच्‍चों को शिक्षा से वंचित रखा जा रहा है। जिसका विरोध अभिभावक संघ कर रहा है। संघ के अध्‍यक्ष उमेश कुमार का कहना है कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को भारत सरकार द्वारा पूरे देश में लागू कर दिया है। लेकिन इस कानून का लाभ जमशेदपुर के बच्चों को नहीं मिल रहा है। क्योंकि इस कानून के कंडिका 8-8 में अभिवंचित व कमजोर वर्ग के बच्चों को कक्षा 12 वीं तक नि: शुल्क शिक्षा देने के प्रावधान दिए गए है। एक तरफ, राजस्थान सरकार अपने राज्य के अभिवंचित व कमजोर वर्ग के बच्चों को इसका लाभ दे रही हैं। फिर झारखंड सरकार क्यों नहीं दे रही है। जमशेदपुर अभिभावक संघ ने आज अभिवंचित व कमजोर वर्ग के अभिभावकों के साथ जिला शिक्षा मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक पूर्वी सिंहभूम को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने की मांग की।

Most Popular