जमशेदपुर: जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मिनर्वा एकेडमी और पंजाब एफसी के बीच अंडर-15 फुटबॉल फाइनल में भिड़ंत

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) अंडर-15 जूनियर फुटबॉल लीग का फाइनल मुकाबला मिनर्वा एकेडमी एफसी और पंजाब एफसी के बीच खेला जाएगा। इस रोमांचक जंग में मिनर्वा के स्टार खिलाड़ी अजम खान और पंजाब के बिकास सिंह अपनी प्रतिभा से मैदान पर चमकने को तैयार हैं।
मिनर्वा एकेडमी ने सेमीफाइनल में बेंगलुरु एफसी को 7-2 से करारी शिकस्त दी थी। अजम खान ने अंतिम मिनटों में शानदार हैट-ट्रिक लगाकर सभी का ध्यान खींचा, जबकि डेनामोनी ने दो गोल दागे।

मिनर्वा की आक्रामक रणनीति और 75 प्रतिशत गेंद पर कब्जे ने बेंगलुरु को कोई मौका नहीं दिया। दूसरी ओर, पंजाब एफसी ने ईस्ट बंगाल को 4-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बिकास सिंह ने दो गोल किए, और मिडफील्डर ताइबांग नगाम्बा ने बेहतरीन खेल दिखाया। पंजाब की तेज और अनुशासित फुटबॉल ने विपक्षी टीम को दबाव में रखा।
यह फाइनल मुकाबला दोनों टीमों के लिए अपनी प्रतिभा साबित करने का बड़ा मौका है। मिनर्वा की आक्रामक शैली और पंजाब की तेजी से भरा यह मैच फुटबॉल प्रेमियों के लिए रोमांचक होने की उम्मीद है।

Share This Article