डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : साहकारिता विभाग व नाबार्ड द्वारा लैंपस, पैक्स का सशक्तिकरण व बहुपयोगी केन्द्र के रूप में विकसित करने को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कैनेलाइट साकची में किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी शामिल हुए। कार्यशाला में कोल्हान प्रमंडल अंतर्गत लैंपस, पैक्स के अध्यक्ष, सचिव ने भाग लिया।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक आईटीडीए द्वारा लैंपस संबंधित योजनाओं का क्रियान्वन करने के लिए मार्गदर्शन किया गया और उपस्थित लैंपस के प्रतिनिधियों से लैंपस के विकास की भावी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यशाला में आए लैंपस के प्रतिनिधियों द्वारा भी अपनी कठिनाइयों को पदाधिकारियों के समक्ष रखा गया। जिसके समाधान की जानकारी देने के साथ-साथ डीडीएम नाबार्ड ने आपसी समन्वय पर बल दिया।
इस कार्यशाला में कोल्हान प्रमंडल के कंप्यूटरीकृत किए गए लैंपसों के ई लैंपस के रूप में विकसित करने, अभिलेखों को ऑनलाइन करने पर चर्चा की गई। जिन लैंपसों के अभिलेखों को ऑनलाइन किया गया है, उसमें हुई विसंगति पर भी चर्चा की गई और सुधार करने हेतु आवश्यक सुझाव दिए गए। इस कार्यशाला में कोल्हान प्रमंडल अंतर्गत तीनों जिला के जिला सहकारिता पदाधिकारी व डीडीएम नाबार्ड तथा दुग्ध उत्पादक फेडरेशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।