HomeJharkhand NewsJamshedpur :मतदाताओं को बूथ तक लाने की पहल: चलाया 'दरवाजा खटखटाओ' अभियान

Jamshedpur :मतदाताओं को बूथ तक लाने की पहल: चलाया ‘दरवाजा खटखटाओ’ अभियान

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले में व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शत प्रतिशत मतदाताओं को बूथ तक लाने के उद्देश्य से शहरी क्षेत्रों में दरवाजा खटखटाओ अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत वैसे मतदान केन्द्रों को लक्षित किया गया जिनमें पूर्व के चुनाव में अपेक्षाकृत कम मतदान प्रतिशत रहा। स्वीप कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मियों ने घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान की तिथि 13 नवंबर से अवगत कराया तथा मतदाता शपथ का पंपलेट वितरण कर विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए प्रेरित किया।

Most Popular