HomeJharkhand NewsJamshedpur : एलबीएसएम में मॉक पोल का आयोजन, विद्यार्थियों को किया जागरूक

Jamshedpur : एलबीएसएम में मॉक पोल का आयोजन, विद्यार्थियों को किया जागरूक

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : आज लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज के प्रांगण में डिपार्मेंट आफ कॉमर्स के द्वारा विद्यार्थियों को जागरूक करने के उद्देश्य से तथा आम नागरिकों के सहयोग के उद्देश्य से मॉक पोल का आयोजन किया गया। मॉक पोल का निर्देशन डॉक्टर विजय प्रकाश एच.ओ.डी. कॉमर्स के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ.बिनोद कुमार, डॉ.रानी केशरी, डॉ विनय कुमार गुप्ता, डॉ मौसमी पॉल, डॉ संचिता भुई सेन, डॉ.प्रशांत, डॉ ऋतु कुमारी, डॉ. जया, लुशी रानी मिश्रा, प्रीति कुमारी, ऋषिता रॉय, कुमारी पूजा गुप्ता, प्रीति पांडे, अजय कुमार दीप, चन्दन कुमारी, ज्योति प्रभा, विनय कुमार, सौरभ वर्मा, पुनिता मिश्रा, मिहिर डे तथा महाविद्यालय के सभी बच्चे उपस्थित थे।

डॉ विजय प्रकाश ने मॉक पोल के संदर्भ में बताया कि विद्यार्थियों को जागरूक करने के उद्देश्य से तथा जो प्रथम बार मतदान कर रहे हैं वह कैसे मतदान करेंगे, कैसे लाइन लगेंगे, कैसे वह अपने आधार संख्या और अपने वोटर कार्ड को पंजीकृत कराते हुए, पीठासीन अधिकारी से मिलते हुए, उंगली पर स्याही का निशान लगाते हुए वोट करेंगे। डॉक्टर विजय प्रकाश और डॉ अरविंद पंडित ने कहा ऐसा आयोजन विद्यार्थियों को समाज में जागरूकता लाने के लिए प्रेरित करेगा तथा इसी तरह का जो भी आयोजन होगा वह जनहित के लिए और विद्यार्थियों को आगे नेतृत्व प्रदान करने के लिए हमेशा हमेशा प्रेरित करता रहेगा। मौके पर प्राचार्य डॉक्टर बी एन प्रसाद मौजूद थे और उन्होंने भी कहा कि वोट शत प्रतिशत तभी सफल हो पाएगा जब लोग जागरूक होंगे और अपने घरों से निकल करके मतदान केंद्र तक जाएंगे। बच्चों पर और उनके कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है कि वह खुद तो वोट करेंगे ही करेंगे साथ ही साथ लोगों को प्रेरित भी करेंगे।

बड़े बुजुर्गों और दिव्यांगों को भी मतदान केंद्र तक पहुंचाएंगे और समाज में अपनी एक प्रगाढ़ भूमिका स्थापित करेंगे। जिससे महाविद्यालय का तो नाम होगा ही होगा वरन बच्चों का जो ओवरऑल डेवलपमेंट है, नैतिक सपोर्ट है वह भी मजबूत होगा। कोल्हान विश्वविद्यालय के पूर्व कुलानुशासक और लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर अशोक कुमार झा भी इस अवसर पर मौजूद थे और उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा एक-एक वोट कीमती है, एक-एक वोट की जरूरत होती है सरकार बनाने के लिए। एक-एक वोट से फर्क पड़ता है इसलिए आप सभी बच्चे शिक्षक और मैं खुद 13 नवंबर 2024 के दिन मतदान करने मतदान केंद्र पर जाऊंगा और जलपान से पहले मतदान करूंगा क्योंकि पहले मेरा राज्य है, देश है और तब हमारा शहर जमशेदपुर है और मैं हूं। सभी को भाग लेने के लिए और सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए बहुत बहुत शुभकामना और आशीर्वाद।

महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स के द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर रैली निकाली गई तथा रैली निकालकर सड़कों पर राहगीरों को तथा गांव के लोगों को जागरूक किया गया कि वोट करने जाना है – नई सरकार बनानी है तो एक-एक वोट महत्वपूर्ण है, वोटिंग कैंपेन को नेतृत्व डॉ रितु कर रही थी। नारा लगाते हुए एनसीसी कैडेट्स आगे बढ़ रहे थे कह रहे थे उम्र है 18 मतदान करना हक है हमारा। बड़े हो या बुजुर्ग, दिव्यांग हो या फिर महिला सभी को वोट करने जाना है। याद रखें साथियों 13 नवंबर का दिन झारखंड राज्य का महत्वपूर्ण दिन है इसलिए अपने घरों से निकलकर वोट डालने जरूर जाएं।

Most Popular