Homeराज्यJamshedpur NewsSaraikela news :एक्शन में एसीबी, 10 हज़ार रिश्वत लेते रंगे हाथ लिपिक...

Saraikela news :एक्शन में एसीबी, 10 हज़ार रिश्वत लेते रंगे हाथ लिपिक गिरफ्तार, मचा हड़कंप

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : एसीबी की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सरायकेला में ग्रामीण विकास विभाग के लिपिक खेत्र मोहन महतो को 10 हज़ार घूस लेते रंगे हाथ दबोचा है। एसीबी की टीम ने खेत्र महतो को हिरासत में लिया और अपने साथ ले गई। जानकारी के अनुसार बीमा के पैसे निकलवाने के नाम पर इस रिश्वत की मांग की गयी थी।

एसीबी ने लिपिक को जिला मुख्यालय के बाहर चाय दुकान पर रिश्वत लेते पकड़ा उसके बाद कार्यालय में लाकर नोटों की गिनती कराई। उसके बाद विधिवत हिरासत में लेकर अपने साथ जमशेदपुर एसीबी मुख्यालय लाया गया है। जहां उससे पूछताछ की जा रही है। एसीबी की इस कार्रवाई के बाद जिला मुख्यालय में हड़कंप मच गया है।

एसीबी डीएसपी इंद्रदेव राम ने बताया कि लिपिक द्वारा उनके विभाग में अनुकंपा पर नौकरी कर रहे राहुल कुमार नामक कर्मी ने उनके पिता के ग्रुप बीमा का पैसा निकलवाने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही थी। राहुल कुमार रिश्वत नहीं देना चाहते थे। उन्होंने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो को की थी। उसके बाद एसीबी ने अपना जाल बिछाया और सोमवार को दस हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।

Most Popular

error: Content is protected !!