डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जमशेदपुर के शंकरपुर आदिवासी संजय गांधी मेमोरियल क्लब की ओर से आयोजित अंडर 14 फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए और फुटबॉल को किक मारकर शुभारंभ किया और बच्चों से मिलकर उनका हौसला अफजाई किया। मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित होते रहनी चाहिए। इससे युवाओं का हौसला बढ़ता है और प्रतिभा भी सामने आती है। इस अवसर पर मुख्य रूप से झामुमो नेता मिथुन चक्रवर्ती, समाज सेवी जितेंद्र सिंह, नितिन हांसदा, शशि सोया, सुभाष पहन, धोनी दास आदि स्थानीय लोग उपस्थित थे।
jamshedpur :अंडर 14 फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, विधायक ने बच्चों का बढ़ाया हौसला

