मिरर मीडिया, संवाददाता Dhanbad : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल ने विशेष एंटीसबोटेज चेकिंग की। वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त, धनबाद के निर्देशन पर रेलवे सुरक्षा बल और स्वान दस्ते ने धनबाद रेलवे स्टेशन पर गाड़ी सं 12301 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, गाड़ी सं 12313 सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और गाड़ी सं 12259 सियालदह-बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस की मेन पोर्टिको, प्लेटफॉर्म और पार्सल सेक्शन में सघन जांच की।
इस चेकिंग के दौरान कोई भी ज्वलनशील पदार्थ या आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई, जिससे यात्रियों और रेलवे स्टेशन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकी। सुरक्षा बल द्वारा यह चेकिंग स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कोई भी संभावित खतरे को टालने के लिए की गई थी।