Jamshedpur : पीडीएस दुकानों की जांच, लापरवाह संचालकों के खिलाफ होगी कार्रवाई

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का पर्यवेक्षण और अनुश्रवण के प्रखंडों के लिए नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। प्रत्येक शनिवार को सभी नोडल द्वारा पंचायत क्षेत्र का भ्रमण कर योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया जाता है। इसी क्रम में जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर सभी प्रखंडों के नोडल पदाधिकारियों ने आज पांच-पांच जन वितरण प्रणाली दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों ने खाद्यान्न उठाव व वितरण, राशन कार्डधारियों द्वारा खाद्यान्न का उठाव, स्टॉक में खाद्यान्न की स्थिति, आधार सीडिंग की जांच की गई और इसके अलावा पीडीएस दुकान के माध्यम से वितरित की जाने वाली अन्य सामग्री के वितरण की अद्यतन स्थिति की जांच की गई।

इस दौरान परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी ने घाटशिला, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार ने बोड़ाम, अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद ने पटमदा, एसओआर राहुल आनन्द ने धालभूमगढ़, एलआरडीसी घाटशिला नीत निखिल सुरीन ने बहरागोड़ा, एलआरडीसी धालभूम गौतन कुमार ने पोटका, जिला पंचायत राज पदाधिकारी रिंकू कुमारी ने जेएनएसी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी ने डुमरिया, डीटीओ धनंजय ने जुगसलाई नगर परिषद, निदेशक एनईपी संतोष गर्ग ने गुड़ाबांदा समेत अन्य नोडल पदाधिकारियों ने पीडीएस दुकानों की जांच किया।

पदाधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया कि लाभुकों को ससमय खाद्यान्न उपलब्ध हो। साथ ही सभी लाभुकों को बिना किसी कटौती के खाद्यान्न मिले। क्षेत्र भ्रमण के बाद सभी नोडल पदाधिकारियों को जांच प्रतिवेदन संध्या 6 बजे तक उपायुक्त कार्यालय में समर्पित करने का निदेश दिया गया है। उपायुक्त द्वारा सभी नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कर्मियों की समीक्षा की जाएगी और अनुशंसा के अनुरूप लापरवाह पीडीएस संचालकों के विरूद्ध आवश्यक आगे की कार्रवाई की जाएगी।

चैनल से जुड़े :

https://youtu.be/PKlpwadiakI?si=cAKWF40KU2sYjUjG
Share This Article