Jamshedpur: पिकनिक का मजा बना सजा, डिमना लेक में ‘DJ डांस’ पर खूनी संघर्ष, चापड़ से किया जानलेवा हमला

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: रविवार की शाम जब डिमना लेक का माहौल पिकनिक की खुशियों से सराबोर था, तभी अचानक वहां चीख-पुकार मच गई। जिस डीजे की धुन पर लोग थिरक रहे थे, वही धुन विवाद की वजह बन गई और देखते ही देखते धारदार हथियारों से खून बहने लगा।

डांस फ्लोर बना अखाड़ा, फिर चला ‘चापड़’
जानकारी के मुताबिक, मानगो संकोसाई रोड नंबर-1 के रहने वाले सूरज कुमार राय और बिस्वजीत दास अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने डिमना लेक पहुंचे थे। डीजे पर डांस के दौरान कुछ अन्य युवकों से उनकी कहासुनी हो गई। बहस इतनी बढ़ी कि दूसरे पक्ष के एक युवक ने आपा खो दिया और ‘चापड़’ निकालकर सूरज पर हमला कर दिया।

मची अफरा-तफरी, दहशत में आए लोग
अचानक हुई इस हिंसक झड़प से पिकनिक स्पॉट पर मौजूद सैकड़ों लोगों में दहशत फैल गई। लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। हमले में सूरज कुमार राय गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं, बीच-बचाव करने आए मानगो कुमरूम बस्ती के बिस्वजीत दास और विश्वजीत कुमार राय को भी चोटें आई हैं।

MGM से TMH रेफर, आरोपी गिरफ्त में
घटना की सूचना मिलते ही बोड़ाम थाना पुलिस ने मोर्चा संभाला। सभी घायलों को तुरंत एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सूरज की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल रेफर कर दिया है।

पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य हमलावर जुगसलाई निवासी नदीम आलम को हिरासत में ले लिया है। वारदात में इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है और प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।

Share This Article