डिजिटल डेस्क।जमशेदपुर : औद्योगिक नगरी जमशेदपुर में एक ऐसी आपराधिक साज़िश का पर्दाफाश हुआ है, जिसने रिश्तों पर से भरोसा उठा दिया है। अपनी ही पत्नी के धोखे और जानलेवा साज़िश का सामना कर रहे जावेद (पीड़ित पति) अब सदमे में हैं। उनकी पत्नी हीना, जिसने अपने जेल में बंद आपराधिक प्रेमी के साथ मिलकर उनकी हत्या की सुपारी दी थी, अभी भी फरार है। पुलिस ने समय रहते तीन ‘शूटरों’ को गिरफ्तार कर जावेद की जान बचा ली है, लेकिन यह घटना पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते पर एक गहरा दाग छोड़ गई है।
जावेद के साथ क्या हुआ?
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा किया। बर्मामाइंस थाना कांड संख्या 147/25 से संबंधित इस मामले में, यह पता चला कि पीड़ित पति, जावेद, अपनी पत्नी हीना के अवैध संबंध को लेकर लगातार परेशान थे। उन्होंने हीना को अपने अपराधी प्रेमी से संबंध तोड़ने के लिए कहा था, लेकिन उनके यह प्रयास उन्हें ही जानलेवा खतरे में डाल देंगे, यह उन्होंने नहीं सोचा था।विवादों से तंग आकर हीना ने अपने पति को रास्ते से हटाने की ठान ली। अपने प्यार को ‘रास्ते का कांटा’ मानकर हीना ने जेल में बंद अपने प्रेमी के साथ मिलकर जावेद की निर्मम हत्या की योजना बनाई।
पुलिस की मुस्तैदी बनी जीवन रक्षक
20 नवंबर को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हीना के कहने पर कुछ अपराधी जावेद को मारने की तैयारी कर रहे हैं और वे खासमहल के मुकरुम मैदान में इकट्ठा हो रहे हैं। पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों बिट्टू (22), मो. शाहबाज उर्फ भोंदू (19) और राहुल कुमार (26) को गिरफ्तार कर लिया। ये ही वो शूटर थे, जिन्हें जावेद को मारने की ‘सुपारी’ दी गई थी। आरोपियों के पास से दो 7.65 एमएम पिस्तौल, दो मैगजीन, और दो मोबाइल फोन जब्त किए गए। मो. शाहबाज उर्फ भोंदू (जिसका पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड है) और बिट्टू से पिस्तौल और मैगजीन बरामद की गई।
पत्नी और प्रेमी की तलाश जारी
पुलिस ने इस पूरी साज़िश के मामले में परसुडीह थाना में कांड संख्या 149/25 दर्ज कर, गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि जमशेदपुर पुलिस अपराधों को रोकने के लिए कितनी तत्परता से काम कर रही है। फरार मुख्य आरोपी हीना और साज़िश में शामिल अन्य सहयोगियों की तलाश तेज़ कर दी गई है।

