डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : सिदगोड़ा सूर्य मंदिर समिति ने श्रावण मास को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। कमेटी सदस्य ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान भोलेनाथ का महीना सावन 22 जुलाई से शुरू होने वाली है। इस बार सावन 29 दिनों का है। इस दौरान तीसरी सोमवारी पर सिदगोड़ा स्थित सूर्यधाम के शिवालय में हजारों शिव भक्त पूरे भक्ति भाव के साथ सामूहिक रूप से जलाभिषेक करेंगे। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है। इस बार मंदिर समिति ने श्रावण मास के पूरे 29 दिन शिवभक्तों को 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन की तैयारी की है। भगवान शिव की आराधना करने वाले सभी श्रद्धालु जो 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने की कामना रखते हैं। लेकिन किसी कारणवश दर्शन नहीं कर पाते है, वैसे भक्तों के लिए सूर्य मंदिर परिसर में स्थित आध्यात्मिक स्थल शंख मैदान में 12 ज्योतिर्लिंग के स्वरूप के दर्शन कर सकेंगे। 12 ज्योतिर्लिंगों में भगवान शिव के श्री सोमनाथ, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, भीमाशंकर, ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, घृष्णेश्वर, काशी विश्वनाथ, केदारनाथ, वैद्यनाथ, रामेश्वरम और मल्लिकार्जुन के प्रारूप को दर्शाया गया जाएगा। वहीं टिसरेपप्प सोमवार 5 अगस्त को जलाभिषेक यात्रा का आयोजन किया गया है, जो प्रातः 6:00 बजे से बारीडीह हरि मंदिर मैदान में एकत्रित होंगे। जहां स्वर्ण रेखा नदी में पंडितों के समूह द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जलाभिषेक का संकल्प कराया जाएगा। इसके बाद हजारों की संख्या में शामिल श्रद्धालु कतारबद्ध होकर सूर्य मंदिर शिवालय के लिए प्रस्थान करेंगे। जलाभिषेक यात्रा में भक्तिमय संगीत, विशालकाय शिवलिंग, आकर्षक झांकी, गोड़ा, केसरिया ध्वज, आकर्षण का केंद्र रहेगा। श्रद्धालुओं की भीड़ और व्रतधारी श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए बाबा बैद्यनाथ धाम की तर्ज पर सिद्धेश्वर धाम सूर्य मंदिर के शिवालय में अरघा के माध्यम से जलार्पण किया जाएगा। इसके साथ ही श्रद्धालुओं के द्वारा शिवालय में जलार्पण करते वीडियो के माध्यम से लाइव प्रसारण किया जाएगा। जलार्पण के बाद आध्यात्मिक स्थल शंख मैदान में महाप्रसाद वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, महासचिव अखिलेश चौधरी समेत अन्य सदस्य उपस्थित शामिल रहे।
Jamshedpur : श्रावण मास को लेकर तैयारी शुरू, तीसरी सोमवारी पर सिदगोड़ा सूर्यधाम शिवालय में हजारों शिवभक्त सामूहिक रूप से कर सकेंगे जलाभिषेक
