Homeराज्यJamshedpur NewsJamshedpur : अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान, फैक्ट्री का उद्भेदन, संचालक...

Jamshedpur : अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान, फैक्ट्री का उद्भेदन, संचालक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जिले में अवैध शराब की बिक्री, विनिर्माण, भंडारण के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सहायक आयुक्त उत्पाद को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उलिडीह ओपी अन्तर्गत में डिमना रेसीडेंसी हाउसिंग सोसाइटी के डुप्लेक्स D-22 के परिसर पर छापेमारी कर परिसर में चल रहे अवैध मिनी विदेशी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया।

छापेमारी में विदेशी शराब को तैयार करने व उसे बोतलबंद करने के लिए आवश्यक सभी सामग्री जैसे स्पिरिट, तैयार तरल रंगीन शराब, भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांडों का खाली बोतल, भारी मात्रा में ढक्कन व बोतल सीलबन्द करने के लिए कॉर्क, बोतलों पर चस्पा किये जाने वाला विभिन्न ब्रांडों का लेबल, नकली उत्पाद आसंजक, शराब को रंग व फ्लेवर देने में प्रयुक्त केरामेल व कुल 70 पेटियों में मैकडॉवेल, रॉयल स्टैग, स्टर्लिंग रिजर्व, 8pm ब्लैक ब्रांड का बोतल बन्द शराब बरामद किया गया। अवैध मिनी विदेशी शराब के संचालक बालीगुमा निवासी धीरज कुमार सिंह, पिता स्वर्गीय योगेन्द्र प्रसाद सिंह, उम्र 41 वर्ष के फरार होने के प्रयास को विफल करते हुए घटनास्थल पर धर-दबोचा गया।

इस छापेमारी में करीब 140 लीटर स्पिरिट व पेटियों में रखा अवैध विदेशी शराब करीब 630 लीटर व 100 लीटर तैयार तरल रंगीन शराब बरामद किया गया है। मिनी विदेशी शराब फैक्ट्री संचालक धीरज कुमार सिंह सहित अन्य संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। छापेमारी दल में सहायक आयुक्त उत्पाद, निरीक्षक, चष्लिणु दल के निरीक्षक, अवर निरीक्षक, उत्पाद आरक्षी तथा गृहरक्षा वाहिनी के जवान सम्मिलित रहे।

Most Popular