डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : Jamshedpur Ram Navmi :रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। प्रशासन शांतिपूर्ण त्योहार संपन्न कराने में जुटा हुआ है। इसी क्रम में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने बुधवार देर रात डीसी अनन्य मित्तल व एसपी किशोर कौशल मोटरसाइकिल से सदलबल निकल पड़े।
एसपी व डीसी के साथ सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत व प्रशिक्षु डीएसपी सनी वर्धन भी थे। वही डीटीओ धनंजय कुमार जेएनएसी के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी और पुलिस जवान मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने बाइक से पूरे शहर का दौरा किया।
उन्होंने शहर के कदमा, शास्त्रीनगर, मानगो के मुंशी मोहल्ला, दाईगुट्टू, साकची समेत कई इलाकों का जायजा लिया। अखाड़ा समिति के प्रतिनिधियों से बात की और जुलूस के दौरान बरती जानेवाली सावधानियों को लेकर कई निर्देश भी दिए। एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा में किसी तरह की चूक ना हो इसके लिए सभी संवेदनशील जुलूस मार्गों पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है। सभी संवेदनशील इलाकों में ड्रोन के साथ अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। उन्होंने बैरिकेडिंग और प्रकाश के वैकल्पिक व्यवस्था की भी समीक्षा की।