Jamshedpur : फुटपाथ दुकानदारों के बीच चलाया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, 13 नवंबर को मतदान करने की अपील

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल के निर्देशा पर सभी वर्गों के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शहरी क्षेत्र के फुटपाथ दुकानदारों के बीच मतदान के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान स्वीप कोषांग के पदाधिकारी व कर्मियों ने निर्वाचन संबंधी पोस्टर, बैनर ठेला व अन्य सार्वजनिक स्थानों में लगाते हुए सभी से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। वैसे सभी स्थान जहां लोगों का जुटान होता है चाहे वो खाने-पीने, घूमने के लिए है, 13 नवंबर को मतदान करने का संदेश दिया जा रहा ताकि एक भी मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित नहीं रहे।

Share This Article