Jamshedpur:प्रत्याशी के नाम, फोटो व सिंबल युक्त मतदाता पर्ची वितरण, दर्ज कराई गई एफआईआर, डीसी की मतदाताओं से अपील

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 38, 40, 41, 42 नवोदय आदिवासी प्राथमिक विद्यालय, मतदान भवन में कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार व निर्दलीय प्रत्याशी शिव शंकर सिंह के नाम, फोटो व सिंबल के साथ मुद्रित पर्ची कुछ लोगों के द्वारा बांटी जा रही थी। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं के तहत पर्ची बांटे जाने की एफआईआर सिदगोड़ा थाना में कराई गई है। मौके पर से सेक्टर ऑफिसर व एफ एस टी ने बड़ी संख्या में मतदाता पर्ची जब्त किया है।

वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने कहा कि ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि किसी पार्टी विशेष के कैंडिकेट या उनके सिंबल के फोटो के साथ मतदाता पर्ची का वितरण किया जा रहा है। सभी सेक्टर ऑफिसर और फ्लाइंग स्कॉड को आदेश दिया गया है कि संबंधित पर एफआईआर दर्ज करेंगे। साथ ही साथ सभी मतदाताओं से भी आग्रह है कि बूथ पर ऐसी पर्ची लेकर नहीं आएं अन्यथा सुसंगत धाराओं में कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Share This Article