वोट करेगा जमशेदपुर, ‘अभी नहीं तो कभी नहीं’ के नारों से गूंजा पीएम मॉल, युवाओं में दिखा गजब का उत्साह, बड़े पर्दे पर लॉन्च किया गया इलेक्शन सॉन्ग ‘देश ये आगे बढ़ेगा’

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को वृहद स्तर पर ले जाते हुए आज पीएम मॉल में युवाओं के बीच 25 मई को मतदान का संदेश दिया गया। लगभग 5000 लोग इस विशेष पल के गवाह बने जहां युवाओं ने ‘वोट करेगा जमशेदपुर, 25 मई 2024’ के थीम पर बने गानों पर अपनी प्रस्तुति दी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल द्वारा जमशेदपुर का इलेक्शन सॉन्ग ‘देश ये आगे बढ़ेगा’ बड़े पर्दे पर लॉन्च किया गया।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में युवाओं का उत्साह चरम पर था। जहां उन्होने लोकसभा चुनाव में मतदान कर अपनी भागीदारी निभाने की प्रतिज्ञा ली। वहीं इलेक्शन सॉन्ग पर भी जमकर थिरके। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि 25 को 25 के साथ वोट देने बूथ पर जायें। उन्होने बताया कि पिछले रिकॉर्ड बताते है कि शहरी वोटर कम संख्या में मतदान करने निकलते हैं, शहर और ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 25 फीसदी का अंतर रहता है। इस अंतर को इस बार खत्म करना है। उन्होने जिलेवासियों को ‘अभी नहीं तो कभी नहीं’ का नारा देते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील की। युवाओं से कहा कि अपने साथ अपने घर के बडे-बुजुर्ग को वाहन पर बिठाकर बूथ तक वॉलंटियर करें।

चक दे इंडिया गाना की थीम पर वोट कर दे, कर दे जशेदपुर मतदान तथा वोट देंगे ए रे भाई, 25 मई को भूल मत जाना, बिना फिकर बिना डरे वोट करेंगे जैसे इलेक्शन सान्ग पर मॉल घूमने आए मतदाता भी जमकर थिरके। युवाओं के इसी उत्साह को देखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान भी इसी उत्साह से 25 मई को करना है। कार्यक्रम में युवाओं से चुनाव को लेकर प्रश्नोत्तरी भी की गई जिसका सभी ने सही-सही जवाब देते हुए यह बताया कि वे कितना जागरूक हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में यंग इंडियंस के वॉलंटियर, मॉल प्रबंधन, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई।

Share This Article