HomeELECTIONJamshedpur : बेरिकेडिंग, मजिस्ट्रेट की तैनाती, पार्किंग, ड्रॉप गेट व आदर्श...

Jamshedpur : बेरिकेडिंग, मजिस्ट्रेट की तैनाती, पार्किंग, ड्रॉप गेट व आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर पदाधिकारियों को निर्देश

जमशेदपुर : लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा है। 29 अप्रैल को नामांकन की अधिसूचना जारी होगी। नामाकंन के दौरान विधि व्यवस्था के संधारण के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल द्वारा प्रशासन व पुलिस के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में समाहरणालय परिसर व निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय में आवश्यक बेरिकेडिंग, मजिस्ट्रेट की तैनाती, पार्किंग, ड्रॉप गेट, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बता दें कि 09-जमशेदपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 29 अप्रैल से 06 मई तक नामाकंन की तिथि निर्धारित है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सुचारू रूप से नामांकन की प्रक्रिया के लिए निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का शत प्रतिशत अनुपालन किया जाए। आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर लागू निषेधाज्ञा व आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशी समेत कुल पांच लोगों को निर्वाची कार्यालय में प्रवेश की अनुमति होगी।

Most Popular