जमुई जिले को आज नया पुलिस अधीक्षक मिला। 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी विश्वजीत दयाल ने मंगलवार को जमुई के 35वें एसपी के रूप में पदभार ग्रहण किया।
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित एक सादे समारोह में एसडीपीओ सतीश सुमन, डीएसपी मुख्यालय मो. आफताब अहमद और डीएसपी रक्षित सुरेश प्रसाद सहित अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं।
पदभार ग्रहण करने के बाद दयाल ने कहा कि बेहतर कानून व्यवस्था और जनसहभागिता आधारित पुलिसिंग उनकी प्राथमिकता होगी।
“जनता दरबार पूर्ववत जारी रहेगा। नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना जाएगा। प्रतिदिन पूर्वाह्न में कार्यालय में मौजूद रहूंगा और आम लोगों के लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगा,” उन्होंने कहा।
दयाल ने आर्थिक अपराध और अवैध कारोबार पर सख्त रुख अपनाने की बात कही।
“अवैध गतिविधियों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आर्थिक अपराध के खिलाफ सख्त और रणनीतिक कार्रवाई की जाएगी,” उन्होंने स्पष्ट किया।
इससे पहले वे मुजफ्फरपुर में नगर पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे, जहां से उनका तबादला जमुई किया गया है। उन्होंने जमुई का पूर्ण कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
नए एसपी से उम्मीदें बढ़ीं
जिले में बेहतर पुलिसिंग और कानून व्यवस्था को लेकर लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं। अब देखना होगा कि वे इन चुनौतियों पर कैसे खरे उतरते हैं।