8 साल से फरार UAPA के तहत वांछित नक्सली सुरेश राणा को पुलिस ने दबोचा

KK Sagar
1 Min Read

जमुई पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में की गई छापेमारी में नक्सली सुरेश राणा को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी सुरेश राणा, पिता स्व. जगदीश राणा, ग्राम डाकिया थाना लक्ष्मीपुर का निवासी है। वह 29 मई 2017 से लक्ष्मीपुर थाना कांड संख्या 98/2017 के तहत गुणात्मक अधिनियम (UAPA) और अन्य गंभीर धाराओं में वांछित था।

गुप्त सूचना के सत्यापन के बाद लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार एवं एसटीएफ बरहट की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तारी की इस कार्रवाई में एसआई सुभाष यादव और शस्त्र बल की टीम भी शामिल रही।

छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी:

  1. आलोक कुमार, थानाध्यक्ष, लक्ष्मीपुर
  2. सुभाष यादव, एसआई, लक्ष्मीपुर
  3. एसटीएफ बरहट की टीम
  4. लक्ष्मीपुर थाना शस्त्र बल

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....