बेलहर से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी ब्रजकिशोर पंडित ने भरा नामांकन, बोले– शिक्षा, रोजगार और किसानों के हित की लड़ाई लड़ेंगे

KK Sagar
1 Min Read

बांका के बेलहर विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी ब्रजकिशोर पंडित ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई शिक्षा, रोजगार और किसानों के हितों के लिए है।

ब्रजकिशोर पंडित ने कहा कि पिछले पाँच सालों में विपक्ष के विधायक जनता के लिए कोई ठोस काम नहीं कर पाए, लेकिन अब वे क्षेत्र की समस्याओं को हल करने और विकास की दिशा में काम करने के लिए मैदान में उतरे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता इस बार बदलाव चाहती है और वे उसी बदलाव की आवाज बनकर चुनाव लड़ रहे हैं।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....