मानगो में लगा जनता दरबार, उपायुक्त ने आमजनों की सुनी समस्यायें, कार्रवाई को लेकर किया आश्वस्त

Manju
By Manju
3 Min Read

जमशेदपुर : उपायुक्त विजया जाधव का साप्ताहिक जनता दरबार मानगो नगर निगम अंतर्गत शंकोसाई के खड़ियाबस्ती कम्यूनिटी हॉल में आयोजित किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग अपनी समस्या के समाधान को लेकर उपायुक्त से मिले जिसे उन्होने काफी गंभीरतापूर्वक सुना तथा प्राप्त आवेदनों पर समयबद्ध कार्रवाई करते हुए निष्पादन कराने को लेकर आश्वस्त किया।

इस मौके पर 280 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें सर्वजन पेंशन के 50 आवेदन, वोटर कार्ड के 15, जलापूर्ति संबंधी 10, बिजली विभाग से संबंधित 5, नौकरी की मांग को लेकर 7 आवेदन, नाली निर्माण का 3 आवेदन, आधार कार्ड का 60 आवेदन, जन्म प्रमाण पत्र से संबंधी 25 आवेदन, जमीन म्यूटेशन का 10, दिव्यांगता प्रमाण पत्र का 12, जाति प्रमाण 07, दुकान आवंटन का 5 आवेदन तथा बड़ी संख्या में स्थानीय जनसमस्याओं को लेकर आवेदन आए। मौके पर दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, श्रवण यंत्र व बैशाखी दिया गया।

इस अवसर पर उपायुक्त ने खड़िया बस्ती सबर टोला में पूजा सबर, रीता सबर, तेलकी सबर, फातली सबर, बुधनी सबर, शांति सबर, लखी सबर, संगीता भूइयां को पीएम आवास की स्वीकृति मिलने पर बधाई दी तथा लाभुकों का मुंह मीठा करवाया। उपायुक्त ने सबर परिवारों से उन्हें मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ के बारे में जानकारी ली।

जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों में खास तौर पर आयुष्मान कार्ड बनाने या नाम जोड़ने, आधार कार्ड संबंधी, राशन, वोटर कार्ड, स्वास्थ्य समस्या संबंधी आवेदन आए। उपायुक्त ने कहा कि प्राप्त आवेदनों के ट्रेंड को देखते हुए आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, राशन, वोटर कार्ड आदि बनवाने के लिए कैम्प लगवाया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि जन्म प्रमाण पत्र बनाने की भी शिकायत आई है, उन्होने अपील किया कि जिस किसी अस्पताल में बच्चे का जन्म हुआ हो वहां का सर्टिफिकेट नगर निकाय में जमा करें, सभी लंबित आवेदनों को भी जल्द निष्पादन के निर्देश दिए हैं। पानी की समस्या पर भी गंभीरता से कार्य किया जा रहा है, मानगो नगर निगम में 2041 में जो आबादी होगी उसके मुताबिक पानी की डिमांड को पूरा करने के लिए नए ट्रीटमेंट प्लांट का डीपीआर बनाते हुए राज्य मुख्यालय भेजा जाएगा। पिलहाल टैंकर से पानी का सप्लाई किया जा रहा है।

जनता दरबार में 18 विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर निदेशक डीआरडीए, अपर उपायुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, डीएसई, तकनीकी विभागों के अधिकारी तथा अन्य विभागीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *