
विदेश : जापान में इन दिनों भूकंप का कहर जारी है। ऐसे में वहां के लोग काफी डरे हुए हैं। इसी बीच मंगलवार को एक बार फिर जापान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यह झटके मध्य जापान में महसूस हुए। हालांकि, अभी तक सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई है। उन्होंने बताया कि जापान के समुद्र तट पर झटके लगे हैं।
बता दें कि एक जनवरी को जापान में 7.5 तीव्रता के भूकंप ने सैकड़ों घरों को नुकसान पहुंचाया था। कई इमारतें तबाह हो गई और कई मकानों में आग लग गई थी, जिस वजह से हताहतों की संख्या में वृद्धि हुई।
जानकारी के अनुसार, जापान के अलग-अलग हिस्सों में अभी भी करीब 3500 लोग फंसे हैं, जिन लोगों तक मदद पहुंचाने की कोशिश जारी है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पिछले भूकंप से अब तक 202 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं, 102 लोग लापता हैं।