झारखंड सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने आज एक अधिसूचना जारी की है, जिसके तहत 1994 बैच की IPS अधिकारी तदाशा मिश्रा को विशेष सचिव, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड, रांची से स्थानांतरित करते हुए प्रभारी महानिदेशक(DGP) एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखंड, रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है।
सरकार की इस अधिसूचना के अनुसार, मिश्रा अपने ही वेतनमान में इस नई जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगी। यह नियुक्ति अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी।
गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी इस आदेश के साथ ही तदाशा मिश्रा अब झारखंड की प्रभारी डीजीपी के रूप में पूरे राज्य की पुलिस व्यवस्था की कमान संभालेंगी।
यह अधिसूचना झारखंड के राज्यपाल के आदेश से जारी की गई है।

