Homeनक्सल22 जनवरी को झारखंड बंद का आह्वान : इनामी नक्सली की गिरफ़्तारी...

22 जनवरी को झारखंड बंद का आह्वान : इनामी नक्सली की गिरफ़्तारी के विरोध में संगठन ने किया बंद का ऐलान : जरुरी सेवाएं रहेगी मुक्त

मिरर मीडिया : आगामी 22 जनवरी को भाकपा माओवादी के रिजनल कमेटी मेंबर 15 लाख इनामी नक्सली कृष्णा हांसदा की गिरफ़्तारी के विरोध में संगठन ने बंद का ऐलान किया है।
एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया है कि 13 जनवरी को डुमरी के लुसियो गांव से कृष्णा हांसदा सहित एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया है जिन्हें प्रताड़ित कर पूछताछ की जा रही है।

भाकपा माओवादी संगठन ने अपने दोनों सदस्यों की गिरफ़्तारी व पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में 22 जनवरी को 24 घंटे झारखंड बंद का आह्वान किया है। वहीं बंद को सफल बनाने की भी अपील की है। हालांकि इस बंद के दौरान जरुरी वस्तुएं और एम्बुलेंस, दूध, पानी, पेपर मेडिकल, अस्पताल इत्यादि सेवाओं को मुक्त रखा है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular