HomeELECTIONLok Sabha Election 2024Jharkhand News: हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद भी पकड़ में नहीं आए...

Jharkhand News: हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद भी पकड़ में नहीं आए जयराम, समर्थकों में भारी आक्रोश, 10 से अधिक मामले हैं लंबित

डिजिटल डेस्क । धनबाद : Jharkhand News जेबीकेएसएस नेता जयराम महतो ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया। इस दौरान जयराम की गिरफ्तारी को लेकर घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला। नामांकन करने के बाद जयराम जैसे ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय से बाहर निकले, एक पुराने मामले में रांची पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की।

हालांकि हालांकि इस दौरान मौके पर मौजूद समर्थकों के उग्र विरोध की वजह से जयराम को गिरफ्तार नहीं किया जा सका पुलिस ने शर्त पर उन्हें नामांकन के बाद सभा की अनुमति दी कि सभा के बाद वह खुद सरेंडर कर देंगे। बताया जाता है कि सभा के बाद जयराम गायब हो गए और उग्र समर्थकों के आगे बेबस पुलिस भी बैरंग वापस लौट गई।

जयराम ने कहा कि बिना पूर्व सूचना के उनकी गिरफ्तारी की जा रही है

जयराम की गिरफ्तारी नगड़ी थाना में विधानसभा घेराव को लेकर दर्ज (48/22) मामले में हुई थी। डीएसपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में रांची पुलिस की टीम बोकारो समाहरणालय के बाहर पहले से मुस्तैद थी। मीडिया के सामने जयराम ने कहा कि बिना पूर्व सूचना के उनकी गिरफ्तारी की जा रही है। इधर, उनके समर्थक हो हंगामा करने लगे।

जयराम कुमार महतो को पूरे मामले की पूर्व से दी गई जानकारी -डीएसपी अरविंद कुमार

इधर, डीएसपी अरविंद कुमार का कहना था कि जयराम कुमार महतो को पूरे मामले की पूर्व से जानकारी दी गई है। पुलिस ने सभी वैधानिक प्रावधानों को पूरा किया है। न्यायालय द्वारा निर्गत गैर जमानती वारंट को लेकर पुलिस यहां पहुंची है।

Jharkhand के विभिन्न जिलों में 12 मामले लंबित हैं जयराम महतो पर

जयराम महतो ने निर्वाचन आयोग को जो शपथ पत्र दिया है, उसमें उन्होंने बताया है कि उन पर एक दर्जन मामले लंबित हैं। सारे मामले Jharkhand के गिरिडीह, सियालजोरी, जोड़ापोखर थाना, जगन्नाथपुर, मधुबन, बलियापुर, नगड़ी, तोपचांची थाना, मांडू एवं सिंदरी थाना में दर्ज किए गए हैं।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।
Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular