27 फ़रवरी को झारखंड कैबिनेट की बैठक और बजट सत्र भी शुरू : लगभग डेढ़ दर्जन से भी अधिक प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर : 1932 नियोजन नीति पर हो सकती है चर्चा
1 min read
मिरर मीडिया : झारखण्ड में 27 फ़रवरी को कैबिनेट की बैठक होने वाली है। और इसी दिन से झारखंड विधानसभा का बजट सत्र भी शुरू होने जा रहा है। जिसमें लगभग डेढ़ दर्जन से भी अधिक प्रस्ताव पर मुहर लगा सकती है। वहीं CM हेमंत की अध्यक्षता में शाम 4 बजे होने वाली इस बैठक में सभी कैबिनेट मंत्री और अधिकारी शामिल होंगे।
प्रोजेक्ट भवन में होने जा रही इस बैठक में नियोजन नीति 1932 खतियान से सम्बंधित मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में दिए गए चुनौती पर भी चर्चा की संभावना है।
बता दें कि नियोजन नीति को लेकर CM ने ऑनलइन कई लोगों से राय भी ली है जबकि प्रतियोगिता परीक्षा दे रहे करीब 5 लाख अभ्यर्थी से भी मुख्यमंत्री ने राय ली है लिहाजा इस कैबिनेट की बैठक में इस पर चर्चा संभव है।