Jharkhan के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने होटवार जेल पहुंचे। बता दें कि 1 जून को लोकसभा चुनाव 2024 का सातवां और आखिरी चरण का चुनाव होने वाला है वोटिंग से पहले झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की।
जानकारी के अनुसार चंपाई सोरेन शुक्रवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने के लिए पहुंचे। वहीं इस भेंट मुलाक़ात को लेकर बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद की परिस्थितियों पर चर्चा के लिए चंपाई सोरेन ने हेमंत सोरेन से जेल में मुलाकात की।
इधर अंतिम चरण की वोटिंग के बीच 1 जून को दिल्ली में I.N.D.IA. महागठबंधन की बैठक बुलाई गई है। लिहाजा बैठक में भाग लेने के लिए चंपाई सोरेन और हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
गौरतलब है कि जमीन से जुड़े मामले में हेमंत सोरेन को ED ने गिरफ्तार किया था और तब से वे जेल में बंद है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने ज़मानत के लिए अर्जी लगाई थी जिसे कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया था वहीं अब हेमंत सोरेन हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।