मिरर मीडिया : सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड और दिवंगत जस्टिस एमवाई इकबाल की जमीन पर कब्जा करने से जुड़े मामले में गुरुवार को झारखंड के डीजीपी अजय कुमार झारखंड उच्च न्यायालय में सशरीर उपस्थित हुए।
इस बाबत अदालत में उपस्थित झारखंड के डीजीपी को हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस एस चंद्रशेखर की बेंच ने उन्हें शपथपत्र दाखिल करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही मौखिक रुप से अपराध रोकने के लिए उठाए गए कदम के बारे में जानकारी भी मांगी है।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर और दिवंगत जस्टिस एमवाई इकबाल की जमीन भू-माफियाओं द्वारा हड़पने कोशिश की गई थी। हालांकि इस मामले से जुड़े कई अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं जानकारी के बाद झारखंड हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है।