झारखंड चुनाव 2024: बरवाअड्डा मतगणना स्थल का पुलिस प्रेक्षक ने किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश

KK Sagar
2 Min Read

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के तहत बुधवार को बरवाअड्डा स्थित कृषि बाजार के मतगणना स्थल का निरीक्षण पुलिस प्रेक्षक श्री राजेंद्र कुमार ग. दाभाडे द्वारा किया गया, जिसमें वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन भी मौजूद थे।

सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा


पुलिस प्रेक्षक श्री दाभाडे ने निरीक्षण के दौरान मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं को लेकर कई निर्देश दिए। उन्होंने स्ट्रांग रूम में रखे ईवीएम के रखरखाव, काउंटिंग कक्ष, पोलिंग पार्टियों के आगमन-प्रस्थान रूट, और पार्किंग की व्यवस्था का जायजा लिया। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मतगणना स्थल पर किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और प्रक्रिया सुचारू रहे।

सीसीटीवी, सुरक्षा कर्मियों और बुनियादी सुविधाओं का भी मुआयना


निरीक्षण के क्रम में श्री दाभाडे ने मतगणना स्थल के परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा, पंडाल, काउंटिंग हॉल, और स्ट्रांग रूम की समीक्षा की। उन्होंने सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, पेयजल, और शौचालय जैसी सुविधाओं की भी जांच की और उन्हें बेहतर करने के निर्देश दिए।

चुनाव को सुरक्षित और निष्पक्ष बनाने पर जोर


पुलिस प्रेक्षक ने निर्देश दिया कि मतगणना स्थल पर सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाए ताकि चुनाव प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हो। साथ ही, सुरक्षा प्रबंधों में कोई कमी न रहे, इसके लिए अधिकारियों को निरंतर निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....