डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: झारखंड में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर इंडिया गठबंधन की सीट शेयरिंग पर चर्चा लगभग पूरी हो चुकी है। इसके संकेत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि सभी पार्टियां अपनी रणनीतियों के साथ ताल ठोक रही हैं, लेकिन इंडिया गठबंधन मजबूती के साथ इन चुनावों में उतरेगा। सोरेन ने बताया कि गठबंधन में एक नए सहयोगी के रूप में वाम दल भी शामिल हो रहे हैं।
जेएमएम और कांग्रेस के प्रत्याशी 70 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव
प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेमंत सोरेन ने जानकारी दी कि इंडिया गठबंधन के तहत 70 सीटों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे। बाकी 11 सीटों पर गठबंधन के अन्य साथी चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इन 11 सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और वामपंथी दल सीपीआईएमएल अपने उम्मीदवार उतारेंगे।
सीटों का बंटवारा लगभग तय
हालांकि, मुख्यमंत्री ने स्पष्ट आंकड़े नहीं दिए, लेकिन सूत्रों के अनुसार, इंडिया गठबंधन के तहत सीटों का बंटवारा लगभग फाइनल हो चुका है। झारखंड मुक्ति मोर्चा 43 से 45 सीटों पर, कांग्रेस 25 से 27 सीटों पर, राजद 7 और सीपीआईएमएल 4 सीटों पर चुनाव लड़ सकता है।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।