डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: खूंटी जिले के खूंटी और तोरपा विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार को हुए विधानसभा चुनाव में उग्रवाद का भय छोड़कर मतदाताओं ने शांतिपूर्ण मतदान में भाग लिया। कभी उग्रवादियों के डर से घरों में छिपे रहने वाले लोग अब लोकतंत्र पर भरोसा जताते नजर आए। इन क्षेत्रों के घने जंगलों और ग्रामीण इलाकों में भी मतदाताओं की लंबी कतारें दिखीं। शाम पांच बजे तक खूंटी में 69.53 प्रतिशत और तोरपा में 67.03 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें खूंटी के 11 और तोरपा के 12 प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद हो गया।
बुलेट से ऊपर बैलेट: ग्रामीणों ने जताया लोकतंत्र पर विश्वास
इस बार मतदाताओं ने उग्रवाद के डर को छोड़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो दर्शाता है कि लोकतंत्र के प्रति उनकी आस्था मजबूत हुई है। न पत्थलगड़ी की बाधा रही और न ही माओवादियों का भय, मतदाताओं ने बेखौफ होकर अपनी बारी का इंतजार किया और शांतिपूर्ण मतदान में हिस्सा लिया। कई मतदाताओं ने बताया कि अब किसी का डर नहीं है और वे सरकार के सिस्टम पर विश्वास करते हैं।
सुरक्षा इंतजामों के बीच, संवेदनशील बूथों पर भी हुआ सुरक्षित मतदान
खूंटी और तोरपा के संवेदनशील माने जाने वाले बूथों पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। खूंटी के एक और तोरपा के 15 बूथों को अति संवेदनशील घोषित किया गया था, जहां सुरक्षा बलों की तैनाती के कारण इन बूथों पर भी बिना किसी घटना के शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ।
ग्रामीणों की बदलती सोच और विकास की ओर एक कदम
ग्रामीण क्षेत्रों में वोटरों ने चमचमाती सड़कों और सुविधाओं का स्वागत किया और आशा जताई कि नया जनप्रतिनिधि बेहतर शिक्षा और विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की कतारें लगनी शुरू हो गईं, जैसे कर्रा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चापी गुनी में मतदान केंद्र संख्या 35 पर, जहां 885 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
तोरपा में सुरक्षित और अनुशासित मतदान का उदाहरण
तोरपा के जीईएल प्राथमिक विद्यालय विश्रामपुर में सुरक्षा में तैनात जवानों के बीच भी शांति का माहौल रहा। मतदाता अनुशासन में रहकर अपने मतदान का इंतजार करते दिखे। यहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 451 और महिला मतदाता 500 थीं। इसी प्रकार रनिया थाना क्षेत्र के राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोटांगेर में भी लोग शांति और अनुशासन के साथ मतदान करते नजर आए।
इस बार के विधानसभा चुनाव में खूंटी और तोरपा के मतदाताओं ने लोकतंत्र में अपने विश्वास को न केवल मजबूत किया बल्कि एक नई दिशा भी प्रदान की।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।