मिरर मीडिया : 12 नक्सालियों पर झारखंड सरकार ने देहद्रोह का मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है। बता दें कि भाकपा माओवादी नक्सली संगठन की सेंट्रल कमेटी के तीन नक्सली जिसपर 1 -1 करोड़ रूपये के इनाम वाला नक्सली भी है।
सभी 12 नक्सालियों के ख़िलाफ वर्ष 2018 में 18 अप्रैल को गोइलकेरा थाने में आईपीसी की धारा 121 व 121 ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
गौरतलब है कि अनुसन्धान के दौरान यह पाया गया कि नक्सली थाना क्षेत्र में एक सुनियोजित योजनाओं के तहत जमा हुए थे। जबकि उक्त नक्सली की देश विरोधी गतिविधियों में भी संलिप्तता पाई गई जिसमें वे आम जनजीवन को प्रभावित करने का काम करते थें। वहीं अनुसन्धान में पाए गए तथ्यों के आधार पर ही मुकदमा चलाने की अनुमति के लोए रिपोर्ट गृह विभाग के पास प्रस्ताव भेजा गया था।