अवैध खनन मामले में जवाबों के साथ ED के समक्ष उपस्थित होंगे साहिबगंज डीसी : कैश कांड मामले में इरफान अंसारी से भी आज पूछताछ करेंगी ED

मिरर मीडिया : अवैध खनन मामले में आज साहिबगंज डीसी से ED पूछताछ करेंगी। जबकि कैश कांड मामले में विधायक इरफान अंसारी से भी ED पूछताछ करेंगी। बता दें कि 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में मनी-लांड्रिंग के तहत चल रही जांच में ईडी साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव से दोबारा पूछताछ करेगा।

वहीं जामताड़ा से कांग्रेस के विधायक डा. इरफान अंसारी सोमवार को ED के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचेंगे। इरफान अंसारी से राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही महागठबंधन की सरकार गिराने की साजिश रचने के मामले में अब तक सामने आए तथ्यों के आधार पर ईडी जानकारी लेगी।

गौरतलब है कि पूर्व में ED द्वारा सात घंटे की पूछताछ में 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। लगभग सभी सवालों के जवाब में डीसी ने ईडी को बताया था कि वे फाइल देखकर ही कुछ बोल पाएंगे। इसके लिए उन्होंने ईडी से वक्त मांगा था। लिहाजा 6 फरवरी को ईडी के सामने दोबारा अपने जवाबो के साथ उपस्थित होना है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles