आगामी ग्रीष्म ऋतु में होने वाली पेयजल की समस्या को लेकर सरकार के अपर सचिव ज्ञानेंद्र कुमार की अध्यक्षता में उपायुक्त, नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त, कार्यपालक पदाधिकारी व अन्य अधिकारीयों संग एक बैठक आहूत की गई है। बता दें कि पेयजल की समस्या को देखते हुए उसकी निर्बाध रूप से उपलब्धता सुनिश्चित कराने सहित कार्ययोजना की समीक्षा हेतु 14 मार्च को एक बैठक रखी गई है।
इस बैठक का मुख्य रूप से उद्देश्य वर्तमान और प्रस्तावित जलापूर्ति योजना के कार्यान्वयन में आ रही कठिनाईयां एवं लंबित मामलों पर विचार विमर्श कर जानकारी ली जाएगी।
k k sagar… ✍️