Homeदेवघरदेवघर बाबा दरबार में झारखंड के राज्यपाल रमेश बैंस ने लगाई हाजरी...

देवघर बाबा दरबार में झारखंड के राज्यपाल रमेश बैंस ने लगाई हाजरी : निशिकांत दुबे भी रहें मौजूद

मिरर मीडिया : शुक्रवार को झारखंड के महामहिम राज्यपाल रमेश बैंस व उनकी धर्म पत्नी पूजा अर्चना हेतु देवघर बाबा बैद्यनाथ पहुंचे जहाँ उनका स्वागत सांसद निशिकांत दुबे ने किया। इसके बाद उन्होंने बाबा मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना की

वहीं निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर इस बाबत फोटो भी साझा किया है…

झारखंड के महामहिम राज्यपाल श्री रमेश बैंस जी के साथ देवघर बाबा बैद्यनाथ जी का आशीर्वाद लिया

https://t.co/Zno7tfoxr

झारखंड के महामहिम राज्यपाल श्री रमेश बैंस जी व उनकी धर्म पत्नी जी का स्वागत बाबा बैद्यनाथ जी की धरती देवघर में किया

https://t.co/i7SO9qa9Pm

वहीं सांसद निशिकांत दुबे ने तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के समय गोड्डा में प्रस्तावित प्रधानमंत्री की योजना को विधानसभा से पारित कृषि विश्वविद्यालय को चालू करने का माँग पत्र माननीय राज्यपाल महोदय को सौंपा। 

माननीय प्रधानमंत्री जी की योजना गोड्डा में प्रस्तावित मुख्यमंत्री रघुवर दास @dasraghubar जी व तत्कालीन कृषि मंत्री @Randhirsinghbjp रणधीर सिंह जी द्वारा विधानसभा से पारित कृषि विश्वविद्यालय को चालू करने का माँग पत्र माननीय राज्यपाल महोदय को सौंपा

https://twitter.com/nishikant_dubey/status/1535099792816082945?t=B2-RAmNom0BJQE80gbbRMA&s=19

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular