मिरर मीडिया : शुक्रवार को झारखंड के महामहिम राज्यपाल रमेश बैंस व उनकी धर्म पत्नी पूजा अर्चना हेतु देवघर बाबा बैद्यनाथ पहुंचे जहाँ उनका स्वागत सांसद निशिकांत दुबे ने किया। इसके बाद उन्होंने बाबा मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना की
वहीं निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर इस बाबत फोटो भी साझा किया है…
झारखंड के महामहिम राज्यपाल श्री रमेश बैंस जी के साथ देवघर बाबा बैद्यनाथ जी का आशीर्वाद लिया
झारखंड के महामहिम राज्यपाल श्री रमेश बैंस जी व उनकी धर्म पत्नी जी का स्वागत बाबा बैद्यनाथ जी की धरती देवघर में किया
वहीं सांसद निशिकांत दुबे ने तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के समय गोड्डा में प्रस्तावित प्रधानमंत्री की योजना को विधानसभा से पारित कृषि विश्वविद्यालय को चालू करने का माँग पत्र माननीय राज्यपाल महोदय को सौंपा।
माननीय प्रधानमंत्री जी की योजना गोड्डा में प्रस्तावित मुख्यमंत्री रघुवर दास @dasraghubar जी व तत्कालीन कृषि मंत्री @Randhirsinghbjp रणधीर सिंह जी द्वारा विधानसभा से पारित कृषि विश्वविद्यालय को चालू करने का माँग पत्र माननीय राज्यपाल महोदय को सौंपा
https://twitter.com/nishikant_dubey/status/1535099792816082945?t=B2-RAmNom0BJQE80gbbRMA&s=19