HomeJharkhand NewsJharkhand - JMM ने नहीं सुना तो अब राजमहल लोकसभा सीट से...

Jharkhand – JMM ने नहीं सुना तो अब राजमहल लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे लोबीन हेमब्रम

Jharkhand में JMM के विधायक लोबीन हेमब्रम ने अपनी ही पार्टी के ख़िलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को JMM ने राजमहल सीट से विजय हांसदा को टिकट देकर अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है जिसके बाद से लोबीन हेमब्रम के सूर बगावती हो गए है इसके साथ उन्होंने निर्दलीय लड़ने का फैसला कर लिया है।

निर्दलीय ही jharkhand के राजमहल लोकसभा सीट से खड़े होंगे लोबीन हेमब्रम

लोबीन हेमब्रम ने दावा किया है कि राजमहल सीट से कभी भी विजय हांसदा नहीं जीत सकते है। उन्होंने विजय हांसदा को टिकट देने का विरोध करते हुए निर्दलीय ही राजमहल लोकसभा सीट से खड़े होने की बात कही है जिसे लेकर आज वो प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये घोषणा करेंगे।

गौरतलब है कि लोबीन हेमब्रम लगातार मुखर होकर Jharkhand सरकार के ख़िलाफ बोलते आए हैं। उन्होंने राजमहल लोकसभा सीट से JMM के उम्मीदवार विजय हांसदा को ख़ारिज करतें हुए कहा कि उन्हें कोई पसंद नहीं करता इसलिए उन्होंने दावेदारी ठोकते हुए ये कहा कि थोड़ी सी चूक के कारण कहीं JMM का ये राजमहल सीट हाथ से ना निकल जाए। उन्होंने कहा कि पार्टी के हित के लिए मैंने शुरू से ही इसके लिए आवाज़ उठाई है।

Jharkhand में JMM ने अपने चार सीटों पर उम्मीदवार को मैदान में उतारा

Jharkhand Mukti Morcha -JMM
Jharkhand Mukti Morcha -JMM

बता दें कि Jharkhand में JMM झारखंड मुक्ति मोर्चा ने चार सीटों पर अपने उम्मीदवार को मैदान में उतार दिया है। जिसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मंगलवार को दो सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है। पार्टी ने सिंहभूम सीट पर पूर्व मंत्री जोबा मांझी को टिकट दिया है। वहीं राजमहल सीट से झामुमो ने वर्तमान सांसद विजय हांसदा पर विश्वास रखते हुए उन्हें इस बार भी सीट पर टिकट दिया है।

गिरिडीह तथा दुमका सीट पर Jharkhand mukti morcha ने पहले ही उतारे थें अपने प्रत्याशी

गौरतलब है कि Jharkhand mukti morcha ने पहले ही गिरिडीह तथा दुमका सीट पर अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। पार्टी ने दोनों सीटों पर क्रमश: मथुरा महतो तथा नलिन सोरेन को प्रत्याशी बनाया है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular