HomeJharkhand NewsJharkhand मुक्ति मोर्चा (JMM) से ऊब चुके हैं बसंत सोरेन अब शामिल...

Jharkhand मुक्ति मोर्चा (JMM) से ऊब चुके हैं बसंत सोरेन अब शामिल होना चाहते हैं BJP में – सीता सोरेन

Jharkhand की सियासत में बयानबाजी को लेकर अक्सर माहौल गर्म रहता है। आरोप प्रत्यारोप का दौर अब लोकसभा चुनाव के पहले खूव देखा और सुना जा रहा है। इसी क्रम में JMM के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन को लेकर BJP के सीता सोरेन ने बड़ा दावा किया है।

कल्पना सोरेन के कारण मैंने पार्टी छोडी अब बसंत सोरेन भी JMM छोड़ना चाहते हैं

उन्होंने कहा- बसंत सोरेन JMM से ऊब चुके हैं और BJP में शामिल होना चाहते हैं। इसी के साथ अब सियासी महकमे में हलचल तेज हो गई है। सीता सोरेन ने कहा कल्पना सोरेन के कारण मैंने पार्टी छोडी अब बसंत सोरेन भी JMM छोड़ना चाहते हैं।

दरअसल बसंत सोरेन ने अपने एक बयान में कहा था कि सीता सोरेन BJP छोड़कर JMM में वापस आना चाहती है। इसी की प्रतिक्रिया और पलटवार करते हुए सीता सोरेन ने बयान देते हुए ये दावा किया है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular