HomeJharkhand Newsचतरा में PM ने कहा नोटों का पहाड़ खड़ा करने वाले कांग्रेस-झामुमो...

चतरा में PM ने कहा नोटों का पहाड़ खड़ा करने वाले कांग्रेस-झामुमो के लोग आदिवासी भाई-बहनों के सबसे बड़े दुश्मन

Jharkhand में लोकसभा चुनाव को लेकर PM मोदी जनसभा कर रहें हैं बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को झारखंड के चतरा में जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान हवाई दृश्य से भारी भीड़ देखने को मिली।

Jharkhand के चतरा में PM की रैली
Jharkhand के चतरा में PM की रैली

झारखंड की जनता इनसे मुक्ति पाने का संकल्प ले चुकी

वहीं PM ने अपने सम्बोधन में कहा कि नोटों का पहाड़ खड़ा करने वाले कांग्रेस-झामुमो के लोग आदिवासी भाई-बहनों के सबसे बड़े दुश्मन हैं। झारखंड की जनता इनसे मुक्ति पाने का संकल्प ले चुकी है।

ये चुनाव चोर-लुटेरों से देश को बचाने का चुनाव

2024 का चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है। ये चुनाव देश बनाने का चुनाव है, ये चुनाव चोर-लुटेरों से देश को बचाने का चुनाव है। 
ये चुनाव आपके बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने का चुनाव है। आपने देखा कि कैसे जेएमएम और कांग्रेस के ठिकानों से नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं। यहां तक कि नोटों को गिनने के लिए बैंकों से मशीनें लानी पड़ी।

JMM कांग्रेस का एक ही एजेंडा है। न काम करेंगे और न करने देंगे

PM ने सम्बोधन में कहा जेएमएम और कांग्रेस का एक ही एजेंडा है। न काम करेंगे और न करने देंगे और बिना दाम काम का नाम नहीं। यही इनका खेल है। ये खुद तो भ्रष्टाचार के अलावा कुछ करते नहीं हैं और मोदी जो काम करता है उसे भी रोकने में लगे रहते हैं।

तीन चरणों के चुनाव के बाद ही कांग्रेस और उसके साथियों ने एक तरह से अपनी हार स्वीकार कर ली

आगे उन्होंने कहा कि तीन चरणों के चुनाव के बाद ही कांग्रेस और उसके साथियों ने एक तरह से अपनी हार स्वीकार कर ली है।  इंडी गठबंधन के एक बहुत बड़े नेता ने जो बयान दिया है वो बहुत ही सोचा समझा बयान है और बहुत ही निराशा में से पैदा हुआ बयान है। उन्होंने कहा है कि चुनाव के बाद जो छोटे-छोटे राजनीतिक दल हैं उन सभी को कांग्रेस में विलय कर देना चाहिए।  

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular